मेंहाना थाना क्षेत्र में 1 फर्जी वाडा का मामला सामने आया है 1 फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली ट्रक पर लदा स्क्रैप लेकर चालक रविवार दे रात गायब हो गया।जांच में पता चला कि जिस ट्रक से माल भेजा गया उसका नंबर फर्जी था जबकि असली ट्रक हरियाणा में खड़ी मिली। पुलिस ट्रांसपोर्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।