मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक तहसील रकड़ के अंतर्गत गांव बंडा के वार्ड नंबर 3 में भारी बारिश के चलते एक व्यक्ति का रिहायशी मकान गिर गया।गनीमत यह रही की इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार पुत्र मुंशी राम का रिहायशी मकान भारी बारिश के चलते गिर गया।उस समय मकान में घर वाले खाना बना रहे थे तभी मिट्टी हरने लगी।