रतलाम जिले की ग्राम पंचायत मोरिया के अंतर्गत ग्राम रणायरा गुर्जर के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बने सड़क के झाड़ियां कटवाने की आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को समय सुबह 11:00 बजे जवाबदारों से मांग की हैकि रोल मार्ग से रणायरा गुर्जर तक करीब 2 किलोमीटर बने इस मार्ग पर दोनों तरफ झाड़ियां इतनी फेली हुई हैकि दो वाहान एक साथ क्रॉस नहीं करसकत।