सोमवार शाम 4 बजे कुमरोल गांव निवासी श्रीकांत सिंह ने एसडीओपी से लिखित शिकायत की है कि रविवार रात लगभग 11 बजे जब वह गांव से खुरई दवाई लेने आ रहा था तो खेरानाका रेल्वे गेट पर एक व्यक्ति ने रोककर शराब के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर आवाज लगाकर अपने और साथियों को बुला लिया चाकू की दम पर मारपीट कर सोने की चेन और रु लूट लिए,पुलिस पर रिपोर्ट न लिखने का आरोप