बुधवार सुबह 10 बजे मिली कस्बाथाना के आगर ग्राम पंचायत के भरौली गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के 7 लोग कस्बाथाना अस्पताल में उल्टी दस्त पेट दर्द के उपचार के लिए आए थे। जिनका उपचार किया गया। इससे पहले उसी परिवार की महिला कलाबाई उम्र 65 वर्ष निवासी भरौली शनिवार को कस्बाथाना अस्पताल में उल्टी दस्त उपचार के लिए आई थी हालत बिगड़ने पर महिला को शाहबाद रेफर किया।