बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचनेही मे बांदा रोटी बैंक की सोसाइटी नें जरूरतमंदों को कपड़े किताबें जूते चप्पल घड़ी आदि का वितरण किया है। साथी ग्रामीणों को सर्पदंश स्वास्थ्य तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति बांदा रोटी बैंक सोसाइटी टीम के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजवान अली व महिला उपाध्यक्ष तरन्नुम फात्मा के द्वारा जागरूक किया गया है।