सूरतगढ़ के वार्ड- 11 में पति से अलग रह रही है एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार शाम का पोस्टमार्टम करवा डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी। इसे लेकर मृतका के भाई की ओर से नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक मृतका बेबी गुप्ता राजियासर में ब्यूटी पार्लर संचालिका थी। तो आरोपी भंवरलाल बिरधवाल में बारबर शॉप का काम करता है।