धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव कफारा में परचून की दुकान पर विवाद के बाद शनिवार को हुई मारपीट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पीड़ित विनीत कुमार पुत्र प्रतापनरायण पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 सितंबर को जगह को लेकर गांव के रामखेलावन पुत्र बाबूराम, शिवम पुत्र रामखेलावन और विनय पुत्र रामू कोरी से विवाद हो गया था।