शुक्रवार को 5 बजे मिली जानकारी अनुसार गग्गल एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के पास एक बाइक के आवारा बैल से टकराने के चलते 2 युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है । गग्गल पुलिस के अनुसार यह हादसा गत रात्रि पेश आया। मृतकों की पहचान अक्षय कुमार आयु 29 वर्ष पुत्र चुनी लाल निवासी भटेचछ शाहपुर और पवन कुमार आयु 36 वर्ष पुत्र रमेश कुमार शाहपुर के तौर पर हुई है।