पीपलू उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में अचानक हुई बारिश के चलते किसान खासे चिंतित हुए हैं। सोमवार सुबह से ही दिन भर क्षेत्र में कभी तेज कभी रिमझिम बारिश लगातार हुई है। अचानक बारिश होने से रबी की फसल की बुवाई देरी से होगी। इसके चलते क्षेत्र के किसान चिंतित है।किसान भेरुलाल गुर्जर,रामलाल,सीताराम,हनुमान,चौथमल,लालाराम ने बताया कि किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।