31 अगस्त को रामकेवल यादव निवासी ग्राम धकवा भर्की फखरपुर जनपद बहराईच ने कोतवाली देहात पर तहरीर दी थी कि उन्होंने थाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज लॉन के पास डम्फर खड़ा किया हुआ था। रात में ही अज्ञात चोरों द्वारा उनके डम्फर से 40 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया। तहरीर पर कोतवाली देहात ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस ने लईक निवासी खंजनपुरवा,लकी को गिरफ्तार किया।