ग्राम चिरमी हरिजनपारा की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार वह खेती किसानी का काम करती है उसका भतीजा गंगाराम कुर्रे नशे की हालत में घर में आया और अपने चाचा को तो नहीं कहने लगा चाचा को बोला कि मेरे पिता को टोना जादू मार कर तू खा गई है अब मेरे बेटे की भी तबीयत खराब रहती है