शुक्लहा स्थित प्रभु उपहार भवन में ब्रह्माकुमारी की ओर से दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन शुक्लहा में 42 और बीएचयू में 44 लोगों ने रक्तदान किया। इस तरह से कुल 86 लोगों ने पहले दिन रक्तदान किया। सभी लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा विधायक सुचिष्मिता मौर्य मौजूद रही।