लापता युवक का सड़क किनारे झाड़ियों से मिला शव। चाकू मार कर युवक की हत्या कर झाड़ियों में अपराधियों ने फेक दिया है शव। परिजनों में मचा कोहराम। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस। फुलवरिया थाना क्षेत्र के कमला कांत करारिया गांव की वारदात।