बाइक चोरों का हौसला गौरेला एवं पेंड्रा में बुलंद है जहां आए दिन विभिन्न स्थानों से बाइक चोरियां हो रही हैं, बता दे की ताजा मामला बाइक चोर जो की sbi गौरेला के मुख्य प्रबंधक प्रशांत नामदेव की बाइक को बैंक के सामने से ही चोरी कर लिया ,पेंड्रा के चाट दुकान के सामने खड़ी बाइक को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया ।