विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौराहे पर सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे नवरात्र से पहले एक कंपनी का प्रचार बोर्ड लगाते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 14 वर्षीय कर्तव्य अग्रहरि की मौत हो गई वही दो अन्य बच्चे श्रेयांश 10 वर्ष कर्तव्य 11 वर्ष और एक युवक भी झुलस गए एक कंपनी का प्रचार बोर्ड लगाते समय पास से गुजरी हाई टेंशन तार में टच हो जाने से यह हादसा हुआ है