रांची में होने वाले छात्र युवा अधिकार मंच के आक्रोश मार्च में शामिल होने के लिए हजारीबाग से बड़ी संख्या में छात्र रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व छात्रों ने सरकार की लापरवाही के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया। उनका कहना है कि झारखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, जिससे युवाओं का भविष्य संकट में है।