थरथरी प्रखंड कार्यालय के सामने बना स्पीड ब्रेकर के पास मंगलवार की शाम छह बजे बाइक अनियंत्रित होने से बाइक पर बैठे महिला घायल हो गयी। घायल महिला की पहचान बिहाशरीफ निवासी वसीमा खातून के रूप में की गयी। घायल महिला ने बतायी की अपने परिवार के बाइक से हिलसा से बिहारशरीफ जा रहें थे। प्रखंड कार्यालय के सामने स्पीड ब्रेकर के पास बाइक अनियंत्रित होने से हम गिर गए।