जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत कोलावालाभूड़- वर्मा पापड़ी मार्ग पर गुलेरिया के पास आज पहाड़ खिसकने से मलबा सड़क में आ गया है जिससे सड़क पूरी तरह बंद हो गई है। स्कूल व कॉलेज जाने वाले बच्चों के साथ अध्यापकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार नाहन-कौंला वाला भूंड वाया सैनवाला रोड पर बर्मा पापड़ी पचायत