लखनऊ में नाका कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम गांजे की बिक्री हो रही है। यह स्थिति चौकी की नाक के नीचे होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां गांजे की बिक्री होती है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती।