हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। छितौनी चीनी मिल के पास स्थित पोखरे में डूबने से एक वृद्ध दिव्यांग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान नगर पंचायत छितौनी के जानकीनगर निवासी सुग्रीव की पत्नी राधिका (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थीं। शनिवार को ग्रामीणों ने पोखरे में महिला का शव मिला था।