धानापुर में बीते गुरुवार शाम बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक मुटून यादव के रायपुर के निवासी थे। मुटून यादव धनुषधारी बस के मालिक थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी लाया गया। काफी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार दोपहर सपा पूर्व सांसद रामकिशुन यादव,पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू व कई थानों की पुलिस के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।