कुटुंबा पुलिस ने जगदीशपुर गांव निवासी विनय साव व अनकूपा गांव निवासी विनोद बैठा को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष इमरान अली ने बताया कि इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था। पुलिस को इनकी तलाश थी और ये दोनों पुलिस की नजरों से फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी घर से की गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।