प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में श्रीकृष्ण जयंती धूमधाम से मनाई गई। आकर्षक झूला सजाया गया और कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख सुनीता देवी व बीके सरिता बहन ने किया। बीके सरिता दीदी ने कहा कि श्रीकृष्ण के मूल्य और विशेषताओं को जीवन में अपनाकर ही विकारों पर विजय पाई जा सकती है। बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।