स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर शहर के विभिन्न इलाकों में दर्जनों ई टॉयलेट बनाए गए थे लेकिन आज उनकी हालत किसी से छिपी नहीं है शहर वासियों को राहत देने के बजाए ई टॉयलेट परेशानी का सबब बन गया है भागलपुर के सैन्डिस कंपाउंड सहित शहर के कई स्थानों पर बने ई टॉयलेट या तो पूरी तरह टूट चुके हैं या बंद पड़े हैं खासकर योग स्थल के समीप बना ई टॉयलेट अब