रेवती विकास खण्ड के ग्राम पंचायत विशुनपुरा ग्राम सभा मे घर- घर गैस पहचानें वाले कर्मचारियों ने अपनीं सुरक्षा की मांग को लेकर शनिवार के दिन कार्य बहिष्कार कर दिया।तथा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे सुरक्षा की मांग किया है।कर्मचारियों ने बताया कि आये दिन हम लोग फील्ड में लागातर कार्य करते है ।लेकिन असहज महसूस करते है।