चम्बा- पठानकोट एनएच पर स्थित बने पुराने शीतला पुल के जमींदोज होने का खतरा अब बढ़ गया है। पुल के साथ लगता एक बड़ा डंगा रावी नदी की चपेट में आकर बह गया है। रविवार सुबह 11:30 बजे चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। रावी नदी का रौद्र रूप जारी है।