शहर में नगर परिषद एवं एचएसवीपी की करीब 30 एकड़ बेशकीमती जमीन पर भूमाफिया का कब्जा है। कहीं टीन शेड डालकर रोडी-बजरी की दुकान चलाई जा रही है तो कहीं पर लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए है। अधिकांश ग्रीनबेल्ट को भी भूमाफिया कब्जा है। जहां पेड़-पौधे होने चाहिए थे, वहां पक्के चबूतरे और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का दायरा बढ़ा लिया गया है।