बहिलपुरवा रेलवे स्टेशन के पास बीते मंगलवार की सुबह 5 बजे चलती ट्रेन से गिरकर युवक दिनेश पुत्र दशरथ निवासी जिला सतना म०प्र० की मौत हो गई।दिनेश अपने साले राजकुमार के साथ महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन से ग्वालियर से लौट रहे थे। वहीं सूचना पर मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का आज बुधवार की सुबह 11:00 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।