रूपईडीहा बस स्टैंड पर एक नेपाली यात्री के साथ ऑटो चालक ने मारपीट की। नेपाल के डांग जिले के निवासी गणेश खत्री पानीपत से रोडवेज बस में यात्रा कर रहे थे। रूपईडीहा बस स्टैंड के पेट्रोल पंप के पास बस रुकी।एक ऑटो चालक बस में घुसा और यात्री का बैग खींच लिया। इस दौरान बैग फट गया। चालक ने बैग को अपने ऑटो में रख लिया। थाने में तहरीर दी है