रेवाड़ी जिले के गांव लिसान में एक खेत में रखी कड़बी (बाजरे की पुली) में आग लग गई। जिसकी वजह से कड़बी जलकर राख हो गई। किसान ने खोल थाना पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है रेवाड़ी के गांव लिसान निवासी संजीव कुमार ने बताया कि वह पेशे से किसान हैं। इस बार उसने अपने खेतों में बाजरे की फसल की खेती की थी। करीब 52 एकड़ बाजरे की पुली थी