बदनावर-गांव कोद के निवासी ज्योतिरादित्य सिसोदिया ने कजाकिस्तान के सिम कैंट में जारी 16वीं एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में जूनियर शॉटगन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रांच मेडल जीता मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर तथा पूर्व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह ने उन्हें प्रोत्साहित किया।