राघोगढ़ तहसील के आदर्श ग्राम भुलाए में 31 अगस्त को गायत्री शक्तिपीठ गुना द्वारा 51 घरों में एक साथ ग्रहे ग्रहे गायत्री महायज्ञ कराए गए। गायत्री शक्तिपीठ गुना के प्रमुख ट्रस्टी ने बताया, आयोजन में 51 घरों के सभी परिवारजन शामिल हुए। आत्म कल्याण, परिवार कल्याण, लोक मंगल, राष्ट्र निर्माण की भावना को लेकर सदस्यता ग्रहण की। और संकल्प पत्र भरवा गए।