ग्राम निवारी में कॉलेज के पास खेलते समय गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। बुधवार शाम कॉलेज के पास 3 बच्चे खेल रहे थे जिसमें से दो बच्चे घर चले गए एक बच्चा नमो भावरे पिता डीमाकसिंह भावरे घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश की नहीं मिलने पर नैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गुरुवार सुबह 10 बजे कॉलेज के पास बने गड्ढे में बच्चे का शव पानी में तैरता मिला।