हिसार के आर्यनगर में एक परिवार और ग्रामीणों के बीच मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद सामने आया है। एक परिवार ने हिसार-बालसमंद मार्ग के पातन मोड़ पर स्थित फोरलेन चौराहे पर कुंभाराम की प्रतिमा स्थापित की थी। परिवार का दावा था कि कुंभाराम आजाद हिंद फौज में सिपाही थे। हालांकि, ग्रामीणों ने इस दावे का विरोध किया। विवाद बढ़ने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की।