गया जी आरपीएफ टीम की सक्रियता से ट्रेन पर छूट यात्री के सामान के साथ भारी बैग को सुरक्षित बरामद कर किया सुपुर्द। इस संबंध में आज दिनांक 7 सितंबर रविवार की रात 11:00 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने जानकारी देते हुए बताया उक्त बैग शिकायतकर्ता अमित कुमार पिता विजय सिंह निवासी ग्राम खराटी थाना सिगौली जिला पटना का था जिन्हें सुपुर्द कर दिया गया।