फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के फरीदपुर मोड़ के निकट एक गेस्ट हाउस में रविवार को दिन में करीब 1:00 बजे से भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक हुई। जिसमें किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई गई। कहा गया कि यही हाल रहा तो यूनियन के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का काम करेंगे। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की भी मांग की गई।