मारवाड़ जंक्शन मुख्यालय के खारची तालाब की टूटी नहर ,अवरुद्ध पड़ी नहर की मरम्मत करने की मांग को लेकर आज ग्राम वासियों ने विधायक एवं नगर पालिका से आग्रह किया, ग्राम वासियों ने बताया कि नहर की टूट जाने से खारची तालाब में पानी की आवक नहीं हो रही और तालाब खाली पड़ा, शीघ्र प्रभाव से मरम्मत करने की मांग की गई।