26 अगस्त दिन मंगलवार दोपहर 12:00 बजे 5700 में 52 पत्ते ताश जप्त कर मुलजिमानो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपाय जयपुर कारन शर्मा आईपीएस ने बताया। टीम द्वारा सूचना संकलन कर देना 26 अगस्त को खोल के हनुमान गेट की तरफ पहाड़ियों में छतरी के अंदर स्वर्गिंग स्थान पर मुलजिमानों को गलता गेट जयपुर को ताश पत्तियों से रुपए दांव पर लगाकर हार जीत का खेलते हुए गिरफ्तार।