रविवार को करीब 4 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी अंकित पिता अनिल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की नर्मदापुरम में डबल फाटक के पास ब्रिज के ऊपर MP04 YL 3337 के बाइक चालक ने तेज वाला प्रवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए फरियादी को टक्कर मार दी हादसे में फरियादी के हाथ और पैर में चोट आई पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ धारा मामला दर्ज किया।