अफेयर से नाराज अभिलाष ने हत्या के लिए 50000 में शूटर हायर किया था पेमेंट एडवांस में दिया वारदात से कुछ देर पहले दोनों पति-पत्नी स्कूल पहुंचे थे हालांकि इन तीनों के बीच क्या बात हुई यह स्पष्ट नहीं हुई है स्कूल से निकलने के 5 मिनट बाद ही प्रभारी हेडमास्टर पर हमला हुआ इसको लेकर स्कूल की रैकी भी की गई इस सनसनी बारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।