रजौली के बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर देर रात उत्पाद बलों ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को शराब के साथ धर दबोचा। झारखंड से बिहार आ रही बस से उतरकर जांच से बचने के लिए युवक विपरीत लेन से जा रहा था। संदेह होने पर उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में युवक को खदेड़कर पकड़ा गया।