बुधवार शाम मंडी चौकी के पास से चंदौली पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों की पहचान इदरीश तथा शिवम यादव के रूप में हुई है। दोनों चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दोनों मोटरसाइकिल जिला अस्पताल से चोरी की थी और उन्हें बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे। दोनों चोरों के खिलाफ आवश्यक विधिक कारवाई की जा रही है।