कोतवाली नगर क्षेत्र के,नेहरू नगर में हुई मारपीट के मामले में भदोखर थानाक्षेत्र के,सुलखियापुर निवासी पीड़ित युवक, प्रदीप कुमार ने,मंगलवार को थाने पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र देते हुए,मारपीट करने वालों पर,मुकदमा दर्ज कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं।पीड़ित ने बताया की सलाह न करने पर उसे दबंगों ने,जान से मारने की धमकी भी दी है।पुलिस भी सुलह का दबाव बना रही।