घाघरा थाना क्षेत्र के सिकवार पतरा के समीप सोमवार को दिन के 4:30 बजे खेत में घास काट रही महिला गुटवा परसाटोली निवासी संगीता देवी को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।गंभीर स्थिति को देख परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गुमला रेफर कर दिया गया।घास काटने के क्रम में हाथ में सांप ने काट लिया।