हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन कला गांव में मवेशियों के विवाद पर एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट हुई पर हनुमना पुलिस ने पीड़ित की फरियाद नहीं सुनी तो परिजन घायल को लेकर आज 8 सितंबर की सायंकाल 4 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।सीताराम यादव निवासी नाउन कला की भैंस रात में अचानक घर से बाहर निकल गई थी पड़ोसी भैंस से मारपीट कर रहे थे।