सोमवार को 2 बजे बिलासपुर यातायात पुलिस की बैठक समितियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देशबिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने गणेश उत्सव समितियों के साथ बैठक कर सुव्यवस्थित यातायात और शांतिपूर्ण विसर्जन के निर्देश दिए। समितियों को वालंटियर नियुक्त करने, प्रतिबंधित साउंड सिस्टम का उपयोग न करने, सुरक्षा मानकों का पालन करने और नशे में जुलूस में शामिल न करने की हिदायत।