कस्बा गभाना के श्री कृष्ण ठाकुर द्वारा में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर विराट रसिया दंगल का अायोजन किया गया। रविवार की रात्रि में दस बजे से शुरू हुए इस आयोजन का शुभारंभ चेयरमैन अभिमन्युराज सिंह व सभासदों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रसिया की सुरमयी धुनों और लोकगीतों की झंकार ने वातावरण को भक्ति और उत्साह से भर दिया। सोमवार सुबह छह तक दंगल चला।