खबर अयोध्या जनपद की पुलिस लाइन मुख्यालय की है, जहां पर SSP अयोध्या डॉ गौरव ग्रोवर ने सोमवार की शाम प्रेस वार्ता में बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को धान के खेत में मिले युवती के शव के मामले में जांच उपरांत दूसरा प्रेमी प्रकाश में आया, जिसने दुष्कर्म कर किया था युवती की हत्या, मुठभेड़ के दौरान आरोपी गिरफ्तार हुआ है, आरोपी के पांव में गोली लगी है।