शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी के अंतर्गत मझीन से नादोन मार्ग सरवनाटी तथा फकेड़ में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो गया और एक तरफ कि सड़क बिल्कुल ही धंस गई,जिसके कारण रोड आवाज के लिए बिल्कुल ही बंद हो चुका है। वहीं प्रशासन ने भी लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने के लिए अपील की है।